प्रदूषण की शिकायत मिलने पर चीनी मिल को भेजा गया नोटिस

हरदोई (उत्तर प्रदेश): यहां के हरियावां चीनी मिल से आसपास के इलाक़ों में प्रदूषण फैलने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने मिल को नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया है।

डीएम पुलकित खरे ने बताया कि चीनी मिल प्रबंधन की ओर से जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम का उल्लघंन किये जाने की शिकायत मिली है। इस बारे में नोटिस भेजकर चीनी मिल के जीएम को तीन दिनों में जवाब देने को कहा गया है। तीन दिन के अंदर साक्ष्य सहित जवाब न मिलने पर इस मिल के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को लोगों एवं अन्य स्त्रोतों से शिकायत मिली कि चीनी मिल से कोयले की धूल हवा में उड़ती है, जिसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। मिल के निकट ही गांव, स्कूल, ब्लॉक कार्यालय, थाना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित हैं। ऐसे में कोयले की धूल पानी और अन्य खाद्य पदार्थों के साथ लोगों के शरीर के अंदर जा रहे हैं।

डीएम ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है तथा मिल के जीएम को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। जवाब न आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here