चीनी मिल क्षेत्र में जीपीएस से गन्ने का सर्वे शुरू

झबरेड़ा : इकबालपुर चीनी मिल और गन्ना विकास परिषद जीपीएस से गन्ने का सर्वे करा रहा है। ऐसा कहा जाता है की इस तरह से सर्वे करने से समय की बचत होती है, जिसका गन्ना किसानों ने भी स्वागत किया है। एक दिन में करीब तीन सौ बीघा गन्ना का सर्वे किया जा रहा है। इकबालपुर चीनी मिल कर्मचारियों को 15 जून तक सर्वे पूरा करना है।

दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इस संबंध में चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना सुरेश शर्मा ने बताया कि, जीपीएस से गन्ने के सर्वे में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं रहती है। इसके अलावा ऐसे ज्यादा बीघे का सर्वे हो पाता है। इससे एक दिन में तीन सौ बीघा का सर्वे किया जा सकता है। जबकि सामान्य रूप से चेन से एक दिन में 30 से 40 बीघा का ही सर्वे हो पाता है।

उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सीजन अंतिम चरम में है और इस सीजन राज्य में रिकॉर्ड चीनी उत्पादन की गई है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

1 COMMENT

  1. Can Contact for all Industrial Goods We are serving since 3.2.1973 to Sugar, Distillery, Paper, Chemical, Power, Energy, Fertilizers Cement etc.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here