हरियाणा: करनाल और पानीपत की नई चीनी मिलों का काम अंतिम चरण में

चंडीगढ़: हरियाणा के गन्ना किसानों का कई सालों का सपना अब पूरा होने जा रहा है। करनाल और पानीपत की नई चीनी मिलें अगले सीजन में होगी शुरू हो रही है। इन दोनों मिलों पर करोड़ों की लागत आई है। दोनों का निर्माण और मशीनों के स्थापित करने का कार्य लगभग पूरा होने को है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुगरफेड के अधिकारियों ने कहा कि, इसी सीजन के अंत तक (अप्रैल माह में) दोनों मिलों का ट्रायल किया जाएगा। दोनों मिलों के कारण हजारों गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा। दोनों मिलों की मशीनें आधुनिक तकनीक से लैस हैं। करनाल में मेरठ रोड चीनी मिल परिसर में 263 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नई चीनी मिल का काम लगभग पूरा होने वाला है। नई मिल में प्रतिदिन 3500 टन गन्ने की पेराई होगी, जबकि 5000 तक क्षमता बढ़ाने का प्रावधान है। मिल में टरबाइन जेनरेटर भी लगाए गए हैं, जिससे 18 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। पानीपत में नई चीनी मिल के लिए करीब 306 करोड़ रुपये खर्च हुए है। अप्रैल में नई मिल का ट्रायल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here