कोरोना वायरस: हरियाणा सरकार ने चीनी मिलों को गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए 169 करोड़ रुपये जारी किए

हरयाणा: कोरोना वायरस के चलते पूरा विश्व परेशान है। और ऐसे में लोगो की आर्थिक स्तिथि पर भी असर पड़ रहा है। हरयाणा सरकार ने इस मुश्किल समय में गन्ना किसानों की मदद की है।

हरियाणा सरकार ने शनिवार को राज्य की दस चीनी मिलों को 169 करोड़ रुपये जारी किए और संबंधित अधिकारियों को वर्तमान स्थिति के दौरान गन्ना किसानों को समर्थन देने के लिए उनके बकाये का भुगतान कराने का निर्देश दिया है।

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने यहां जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने पानीपत सहकारी चीनी मिल को कुल 15.80 करोड़ रुपये, रोहतक सहकारी चीनी मिल को 27.30 करोड़ रुपये, करनाल सहकारी चीनी मिल को 18.30 करोड़ रुपये, सोनीपत सहकारी चीनी मिल को 21.10 करोड़ रुपये, और शाहाबाद की सहकारी चीनी मिल को 3.70 करोड़ रुपये जारी किये गए है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह जींद सहकारी चीनी मिल को 13.50 करोड़ रुपये, पलवल सहकारी चीनी मिल को 25.35 करोड़ रुपये, मेहम सहकारी चीनी मिल को 17.20 करोड़ रुपये, कैथल सहकारी चीनी मिल को 19.15 करोड़ रुपये और गोहाना सहकारी को 7.60 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here