हरियाणा कम पानी में गन्ना उगाने में सफल

नई दिल्ली : अधिक पानी की खपत वाली गन्ना फसल को कम पानी में भी उगाने में हरियाणा ने सफलता हासिल की है।केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान बताया कि, किसानों को कम पानी में फसलों से बेहतर उपज पाने में केंद्र सरकार पूरा सहयोग दे रही है।केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा माइक्रो सिंचाई को बढ़ावा दिया जा रहा है, और इसमें सबसे बड़ी सफलता हरियाणा ने हासिल की है। उन्होंने कहा की, महाराष्ट्र में भी सूक्ष्म सिंचाई पद्धति खेती में मददगार साबित हो रही है।

लोकसभा में कृषि के निर्यात को लेकर सांसद ने एक सवाल पूछा कि हम जो चावल, गन्ना, गन्ना और चीनी के निर्यात करते है।उनमें पानी की ज्यादा खपत होती है और इन फसलों का निर्यात करते हुए हम वर्चुअली पानी का भी निर्यात कर रहे हैं, जो भारत जैसी पानी की कमी वाले देश के लिए चिंता का विषय है।इसके जवाब में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, कृषि के क्षेत्र में पानी की इस्तेमाल को कम करने के लिए सिंचाई की स्मार्ट माइक्रो एरिगेशन प्रणाली को प्रमोट किया जा रहा है, जिससे कृषि सेक्टर में 20 प्रतिशत पानी की बचत हो रही है।इस दिशा में मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात की सरकार ने इस दिशा में काफी काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here