हरियाणा: शुगर मिल कर्मचारी महासंघ का आंदोलन आश्वासन के बाद स्थगित

करनाल : हरियाणा शुगर मिल कर्मचारी महासंघ के साथ बैठक के आश्वासन के बाद महासंघ ने सीएम आवास घेरने का निर्णय स्थगित कर दिया। आपको बता दे की, हरियाणा शुगर मिल कर्मचारी महासंघ से संबंधित प्रदेश के 10 चीनी मिलों से कर्मचारी मंगलवार को करनाल पहुंचे और उन्होंने अपनी मांगों के लिए सीएम आवास घेरने की तैयारी शुरू कर दी। इस बीच करनाल सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक हितेंद्र कुमार ने आंदोलनकारियों को 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे सरकार से बात कराने का आश्वासन दिया। हितेंद्र कुमार के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने घेराव स्थगित कर दिया।

आंदोलनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा की, 30 नवंबर को उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्कर राज शर्मा, जोगेंद्र रोहतक, उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा कैथल, पवन जागी करनाल, वेद प्रकाश गोहाना, हरदयाल पलवल, रविंद्र सोनीपत, वीरेंद्र गिल जींद, पैक्स कर्मचारी महासंघ हरियाणा के प्रदेश महामंत्री सुरजीत सिंह, सीएमएस यूनियन के नरेश कुमार नरवाना आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र राणा, महासचिव कृष्णा धीमान, प्रदेश प्रभारी हनुमान गोदारा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here