हरियाणा: चीनी मिलों ने किया अच्छा प्रदर्शन

चंडीगढ़ : हरियाणा में गन्ना पेराई सीजन लगभग खत्म होने की कगार पर है, और इस सीजन में भी शाहबाद मिल ने 7.50 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन करके अच्छा प्रदर्शन किया है।

पंजाब केसरी में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि, प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है।शाहबाद मिल ने 10.75 प्रतिशत चीनी रिकवरी का भी रिकॉर्ड कायम किया है। मंत्री डा. बनवारी लाल ने कुरुक्षेत्र-शाहबाद के एथनॉल प्लांट, चीनी मिल का निरीक्षण किया। शाहबाद मिल ने किसानों को 80 प्रतिशत गन्ने का लगभग 263 करोड़ रुपए भुगतान कर दिया है।

उन्होंने कहा की, राज्य सरकार किसानों का समय पर शत प्रतिशत भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि, शाहबाद मिल ने 60 KLPD क्षमता के बावजूद लगभग 53 KLPD एथेनॉल का उत्पादन किया है। उन्होंने कहा कि, राज्य की अन्य मिलों में भी एथेनॉल प्लांट लगाए जा रहे है। आपको बता दे की, मिल ने 5 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य भी पूरा कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here