कर्नाटक: कलबुर्गी में भारी बारिश से गन्ना और अन्य फसलों को हुआ नुकसान

कलबुर्गी, कर्नाटक: जिले में गन्ना और तुअर (लाल चना) को भारी बारिश ने काफी प्रभावित किया है, जिससे उत्पादकों को गंभीर वित्तीय नुकसान पहुंचा है। इस क्षेत्र में बारिश और बाढ़ के कारण अधिकांश फसलें पानी में डूब गई हैं।

डेक्कन हेराल्ड में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कर्नाटक रेड ग्राम ग्रोअर्स एसोसिएशन (केआरजीजीए) के अध्यक्ष बासवराज इंगिन के अनुमान के मुताबिक, खड़ी फसलों को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा नुकसान हुआ है। कृषि विभाग अभी क्षतिग्रस्त फसल क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर रहा है।

इंगिन ने बताया की, कृषि विभाग अभी तक अपना सर्वेक्षण पूरा नहीं कर पाया है। हमारे अनुमान के मुताबिक सभी कृषि फसलों का करीब 500 करोड़ रुपये से अधिक नुकसान हुआ होगा। जिले में लाल चना, हरा चना, काला चना, कपास, संकर ज्वार, बाजरा, मक्का, सूरजमुखी, गन्ना, मूंगफली और चना जैसी प्रमुख फसलों के लिए बुवाई 7.55 लाख हेक्टेयर में पूरी हुई है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here