मेरठ: समय के साथ उत्तर प्रदेश में खेती करने के तरीकें में काफी बदलाव आ रहा है, अब प्रदेश के कई जिलों में गन्ना खेती के लिए ड्रोन जैसे आधुनिक तकनीक इस्तेमाल शुरू हो रहा है। ड्रोन से कीटनाशकों एवं नैनो यूरिया का छिड़काव करने की तैयारी शुरू है। इस तकनीक से गन्ना उत्पादन भी बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया जा रहा है। खेतीबाड़ी में कई बदलाव किए जा रहे हैं।
जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पश्चिम उत्तर प्रदेश में ड्रोन से नैनो यूरिया और कीटनाशकों के छिड़काव करने की योजना बनाई गई है। ड्रोन से नैनो यूरिया और कीटनाशकों का पत्तियों पर स्प्रे होगा। रसायन की कम मात्रा से ज्यादा रकबे में छिड़काव से उत्पादन बढ़ने में मदद मिलेगी।