फरवरी में ही मुंबईकरों को गर्मी ने किया बेहाल; 38 के पार पहुंचा तापमान

मुंबई: चीनी मंडी

फरवरी महिने में ही मुंबईकर गर्मी से हो बेहाल हुए है। 1 जनवरी से सांताक्रूज वेधशाला में दर्ज किए गए गर्मी के दिनों में सोमवार, यानी 17 फरवरी का दिन 38.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म दिन था। मौसम विभाग के अनुसार यह गर्मी भरा मौसम कम से कम दो दिनों तक जारी रहेगा। सोमवार का तापमान पिछले तीन सालों की फरवरी महिने की तुलना में इस फरवरी में तापमान उच्चतम था। पिछली बार फरवरी में तापमान में गिरावट आई थी। पिछली बार 19 फरवरी, 2017 को पारा 38.8 डिग्री पर पहुंच गया था।

मौसम अधिकारियों ने नागरिकों को गर्मी में खुद का ध्यान रखने के लिए कहा है। मौसम विभाग के पश्चिमी क्षेत्र के उप-महानिदेशक के.एस.होसलीकर ने कहा, यह सर्दियों से गर्मियों तक का संक्रमण काल है और दिन के तापमान में इस तरह के बदलाव आने लगते हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here