हिमाचल प्रदेश : किसानों को रास नहीं आ रही गन्ने की खेती

उना: एक तरफ भारत में जहां गन्ना और चीनी उत्पादन के रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बन रहे है, वही दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के किसान गन्ने के खेती से दूर जाते दिख रहें है।

जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, प्रदेश के कई गांवों से गन्ने की खेती व देशी शक्कर बनाने का व्यापार धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है ।ऊना जिले के गगरेट क्षेत्र में 15 -20 साल पहले गन्ने की खेती बड़े पैमाने पर होती थी, लेकिन अब गन्ने का रकबा दिनों दिन घट रहा है।अब किसानों ने गन्ने की खेती से मूह मोड लिया है। एकतरफ गन्‍ना किसानों की तरफ सरकार का नकारात्‍मक रवैया और दूसरी तरफ बंदरो व अन्य जानवरों द्वारा फसल को नुक्सान पहुंचाने से किसान गन्ने की खेती से मुंह मोड़ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here