‘विझी’ डेली शुगर मार्केट अपडेट

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

सोमवार – २५ फरवरी २०१९

डोमेस्टिक मार्केट : लगातार दूसरे सप्ताह भी मार्केट में चीनी की मांग ऊपर – नीचे रही। महाराष्ट्र में मिलों पर फरवरी महीने का कोटा बेच कर पूरा करनेका दबाव बना हुआ है। रीसेल S/30 चीनी की व्यापार ३००० से ३०४० रुपये रहा। उत्तर प्रदेश में एक्स मिल के भाव ३११५ से ३१६५ रुपये रहे। रीसेल M/30 का व्यापार ३१४० से ३१९५ रुपये में हुआ। गुजरात में मांग में थोड़ी बढ़ोतरी दिखी। S/30 चीनी की भाव ३११० से ३१३० रुपये रहे। चेन्नई में मांग ठीक-ठाक नज़र आयी। S/30 के भाव ३४६० से ३५२० रुपये GST मिलाकर रहे।

इंटरनेशनल मार्केट: लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार ३५५. ३० डॉलर में हुआ जबकि यू.एस. कच्ची चीनी के भाव १३. २९ सेंट्स रहे।

कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन ३०६ से ३०९ डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव ३१७ से ३२१ डॉलर रहे।

एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग १९५०० से १९६०० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही, और व्हाइट शुगर १९८०० से २०१५० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही।

करेंसी और कमोडिटी : US डॉलर और INR का व्यापार ७१. ०१० रहा और US डॉलर और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार ३.७ रहा। क्रूड फ्यूचर्स ४०८८ रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI ५७.४१ डॉलर रहा।

इक्विटी: BSE सेंसेक्स ३४१ अंक से बढ़कर ३६२१३ अंक पर बंद हुआ। निफ्टी ८८ अंक के उछाल के साथ १०८८० अंक पर बंद हुआ।

 

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here