‘विझी’ डेली शुगर मार्केट अपडेट

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

मंगलवार – १९ फरवरी २०१९

डोमेस्टिक मार्केट : आज देशभर में हफ्ते के दूसरे दिन, कल की तरह चीनी की मांग कम नज़र आयी। महाराष्ट्र में मिलों ने अपने भाव ३१०० से ३१२० रुपये से खुले रखे। रीसेल S/30 का व्यापार ३०३० से ३०५० रुपये में हुआ। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के मार्केट भाव के अंतर को देखते हुए, उत्तर प्रदेश की मिले व्यापार के नए दरवाज़े खुलने की उम्मीद में है। मिलों ने अपने भाव ३१८० से ३२५० रुपये रखे। M/30 चीनी का व्यापर ३१६० से ३२२० रुपये रहा। गुजरात में S/30 चीनी के भाव ३१४० से ३१६० रुपये रहे। चेन्नई में S/30 चीनी के भाव ३५०० से ३५४० रुपये GST मिलाकर रहे।

इंटरनेशनल मार्केट: लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार ३५६.९० डॉलर में हुआ जबकि यू.एस. कच्ची चीनी के भाव १३. १४ सेंट्स रहे।
कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन ३०५ से ३०७ डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव ३१६ से ३१८ डॉलर रहे।
एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग १९००० से १९२०० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही, और व्हाइट शुगर १९७०० से २०००० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही।

करेंसी और कमोडिटी : US डॉलर और INR का व्यापार ७१. ४९ रहा और US डॉलर और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार ३.७ रहा। क्रूड फ्यूचर्स४००४ रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI ५६.४१ डॉलर रहा।

इक्विटी: BSE सेंसेक्स १४५ अंक के नुकसान से ३५३५२ अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी ३६ अंक की गिरावट के साथ १०६०४ अंक पर बंद हुआ।

 

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here