कोलकाता मेट्रो के काम में गड़बड़ी के चलते मंत्री समेत बेघर हुए सैकड़ों लोग

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चल रहे मेट्रो के काम चलते मध्य कोलकाता में राज्य के मंत्री सहित कई लोगों को बेघर होना पड़ा है। बहूबाजार इलाके में सुरंग की खुदाई के चलते कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं या उनमें दरार आ गयीं। जिसके चलते नागरिकों को जल्दबाजी में घर छोडऩा पड़ा है। हालत इतनी खस्ता है की कई लोगों के घर भी ढह गए है। और कई गिरने की कगार पर थे तो उनसे जल्दी-जल्दी घर खाली करवाए गए।

31 अगस्त को 10 इमारतों में दरार नजर आयी थी। अगले दिन यह संख्या बढ़कर 20 हो गई और गुरुवार तक 52 तक पहुंच गई। जिसके कारण अधिकारियों को लोगो को आसपास के होटलों या गेस्ट हाउसों में 400 से अधिक निवासियों को स्थानांतरित करना पड़ा। कैबिनेट मंत्री तापस रॉय को भी इसका असर हुआ है, जिसके कारण उन्हें सब छोड़कर अपना खुद का घर खाली करना पड़ा।

इस बीच, KMRC ने नुकसान के बाद अचानक/अनियोजित तरीके से खाली किए गए प्रत्येक घर को 5 लाख रुपये की राहत देने की घोषणा की है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here