शाहगंज में एथेनॉल प्लांट से सैकड़ों लोगों को नौकरी मिलेगी; हम औद्योगिक निवेश की नई गति को आगे बढ़ा रहे हैं: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोगों को आश्वासन दिया कि भाजपा विधायक और सांसद उम्मीदवार ऐसे अभूतपूर्व विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं कि जौनपुर नौकरी के अवसरों का वैश्विक केंद्र बन जाएगा।

उन्होंने वाराणसी में अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल के उद्घाटन का उल्लेख किया, जिससे निवासियों को मुंबई में इलाज कराने की आवश्यकता समाप्त हो गई। साथ ही, जौनपुर में मेडिकल कॉलेज शुरू करने और शाहगंज में एथेनॉल प्लांट स्थापित होने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा की एथेनॉल प्लांट से सैकड़ों व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा की शाहगंज में एथेनॉल का प्लांट लग गया। इससे सैकड़ों लोगों को नौकरी मिलेगी। यहां के विधायक यदि इसके बगल में आईटीआई खोल दें और एथेनॉल प्लांट के लिए ट्रेड दे दीजिए तो यहां के लोग दुनिया के अंदर नौकरी प्राप्त करेंगे। हम लोग औद्योगिक निवेश की नई गति को आगे बढ़ा रहे हैं, क्योंकि यूपी में दंगा व कर्फ्यू लगाने वालों की राम नाम सत्य की यात्रा निकल गई है।

1 COMMENT

  1. Gnta plant khulne se kuch nhi hota local logo ko to le lo kyu pagl bnate h …agr koi local reply PD rha ho to condition rkho wrna plant ko ignore kro ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here