अगर सरकार मिल नहीं चलाना चाहती तो किसानों को सौंप दें: किसान नेता

केशवरायपाटन, राजस्थान: केशवरायपाटन के गन्ना किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा पर प्रदर्शन किया और कहा कि यदि सरकार सहकारी चीनी मिल नहीं चलाना चाहती तो वह उसे किसानों को सौंप दे। किसानों की समिति उसे चलाएगी। दरअसल इस मिल के संचालन का विवाद लंबे समय से चला आ रहा है।

सैकड़ों किसानों ने विधान सभा पर धरना दिया। एक किसान नेता दशरथ कुमार ने कहा कि अगर सरकार और प्रशासन ने हमारी बात नहीं मानी तो हम आगे उनसे बात नहीं करेंगें। उनसे बात करने के लिए हमें सड़क पर उतरना होगा। किसान समिति के सदस्य गिरिराज गौतम ने कहा कि हम फिलहाल प्रजातांत्रिक तरीके से हम अपनी बात सरकार के सामने रखना चाहते हैं। वह हमारी मांगों को सूने। श्रमिक नेता भंवरलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने यदि हमारी मांगों को नहीं सूना और मामले को खींचती रही तो हम अपना आंदोलन और तेज करेंगे।

धरने के बाद समिति के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से मुलाकात की और अपनी मागों का ब्यौरा दिया तथा अपील कि वे किसानों की परेशानी को समझें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here