भारतीय किसान यूनियन द्वारा गन्ने का मूल्य 450 रुपये करने की मांग

कानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने इस सीजन में भी गन्ने के मूल्य में कोई भी बदलाव नही किया है, जिसके चलते प्रदेश के किसान संघठन नाराज है। भारतीय किसान यूनियन अवध के कार्यकर्ताओं ने गन्ना का निर्धारित मूल्य 450 रुपये करने की मांग को लेकर बिलग्राम तहसील में विरोध प्रदर्शन किया, और अपनी मांगो का ज्ञापन एसडीएम एपी श्रीवास्तव को सौंपा।

संघठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान ने कहा कि, सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानून वापस ले या उनमें संशोधन करे। प्रदेश में गन्ने की फसल का मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया जाए। 14 दिन के अंदर किसानों का गन्ने का भुगतान कराया जाए।

इस मौके पर किसान नेता राहुल मिश्रा, जिला अध्यक्ष कदीर पहलवान, सदर तहसील अध्यक्ष भोले सिंह, टोडरपुर अध्यक्ष अमिताभ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश वर्मा, मीडिया प्रभारी हिमांशु दीक्षित, शोभित शुक्ला व ब्रज किशोर त्रिपाठी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here