मिल के चीनी गोदामों का निरीक्षण

देहरादून : बकाया भुगतान को लेकर किसानों के नारजगी का सामना कर रही इकबालपुर चीनी मिल फिर चर्चा में बनी हुई है। लेकिन इस बार मामला बकाया भुगतान को लेकर नहीं, बल्कि गोदामों में पड़ी चीनी को लेकर है। मिल के चीनी गोदामों में प्रशासन और गन्ना विभाग की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गोदामों में चीनी की गिनती का काम शुरू है। आपको बता दे की, चीनी की बिक्री से किसानों का भुगतान किया जाना है। मिल पर किसानों का गन्ना मूल्य बकाया है। इस टीम में एएसडीएम रुड़की विजय नाथ शुक्ला, अमीन सोमदत्त सैनी, सचिव प्रभारी अनंत सिंह, सहायक सचिव ज्ञान प्रताप, सीडीआई अमित सैनी, सीडीआई राकेश कुमार आदि शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here