मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश में पेराई सीजन के साथ साथ गन्ने के बुआई का सीजन भी शुरू है, चीनी मिलें किसानों को मिलकर अच्छी फसल उगाने के लिए दिशा निर्देश दे रही है। त्रिवेणी शुगर मिल रानी नांगल के महाप्रबंधक टीएस यादव की टीम ने भी रविवार को गन्ने की बुवाई का निरीक्षण किया।जोनल प्रभारी अनिल डोगरा ने कहा कि तापमान को देखते हुए किसान 10 फरवरी से अपनी बसंत कालीन गन्ना बुवाई आरंभ कर सकते हैं।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना अधिकारी अमित चौधरी ने किसानों को बताया कि किसान गन्ने की बुवाई अधिकतर सिंगल विंडो में करनी चाहिए, जिससे गन्ने की पैदावार बढ़ाने में मदद होती है। वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक आनंद सिंह ने कहा कि, किसान आगामी बेसिक कोटे को ध्यान में रखते हुए अपने गन्ने को दूसरी गन्ना मिलों पर आपूर्ति न करें।इस मौके पर हिमांशु चौहान, शुभम चौधरी आदि मौजूद रहे।