मिल में चीनी रिकवरी, बगास और बिजली यूनिट को डिस्प्ले करने के निर्देश

सोनीपत: मिल के कर्मचारी सिर्फ गन्ने की पेराई तक ही अपने लक्ष्य न बनाएं। वे ये भी सोचें कि मिल को कैसे घाटे से उबारा जाए। गन्ने से चीनी की रिकवरी कैसे बढ़ाएं तथा गन्ना किसानों को साफ गन्ना मिल में लाने के लिए प्रोत्साहित करें। यह कहना था देवीलाल सहकारी चीनी मिल के मुआयने पर आए शुगर फेडरेशन के प्रबंध निदेशक कैप्टन शक्ति सिंह अहलावत का। उन्होंने मिल का पूरा निरीक्षण किया और कर्मचारियों ने मुलाकात की।

अहलावत ने कहा कि चीनी मिल के अधिकारियों को कोजेनरेशन सिस्टम की क्षमता बढ़ाने के लिए बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ तालमेल रखनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक बिजली के उत्पादन को बेचा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को चीनी की रिकवरी, बगास और बिजली की यूनिट को डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे काम में पारदर्शिता आएगी तथा किसानों को सही जानकारी मिलेगी। श्री अहलावत ने गन्ना किसानों से अपील की कि वे साफ गन्ना मिल में लाएं। इससे रिकवरी सुधरेगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here