बलरामपुर जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द गन्ना बकाया भुगतान के निर्देश

बलरामपुर : पेराई सत्र 2023-24 शुरू होने अब कुछ ही दिन बचे है, लेकिन फिर भी कई चीनी मिलें पिछले सीजन का शत प्रतिशत भुगतान करने में विफल रही है। भुगतान में देरी से किसान चीनी मिलें और जिला प्रशासन से काफी नाराज है। किसान और कई किसान संगठनों ने जिला प्रशासन पर दबाव बनाया था। जिला प्रशासन भी बकाया भुगतान को लेकर एक्शन मोड़ पर आ गया है। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने पेराई सत्र 2022-23 में बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान जल्द से जल्द करने के लिए चीनी मिलों के महाप्रबंधकों को सख्त निर्देश दिये है। साथ ही गन्ना से सम्बन्धित सभी सड़कों की मरम्मत पेराई सत्र चालू होने से पहले कराकर अवगत कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी सिंह ने गन्ना मूल्य भुगतान और नये पेराई सत्र की तैयारियों की समीक्षा की जिसमें ज्ञात हुआ कि पेराई सत्र 2022-23 में जनपद की चीनी मिल बलरामपुर व तुलसीपुर द्वारा गन्ना किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है परन्तु चीनी मिल इटईमैदा द्वारा मात्र 38.36 प्रतिशत ही भुगतान किया गया है।जिलाधिकारी ने चीनी मिल महाप्रबंधक संजीव शर्मा को सख्त निर्देश दिये कि बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान जल्द से जल्द करायें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चीनी युनिट हेड द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पेराई सत्र 2022-23 में उत्पादित चीनी, शीरा एवं अन्य सह उत्पादों की बिक्री से निर्धारित टैगिंग के अनुसार गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा रहा है।बैठक में अपर उपजिलाधिकारी संतोष ओझा, जिला गन्ना अधिकारी रणजीत कुशवाहा सहित चीनी मिलों के महाप्रबंधक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here