शिमला: केंद्र और राज्य सरकारें देश के कृषि विकास को लेकर काफी गंभीर है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सभी के प्रयास जारी है, और इसके लिए कृषि में नये नये संशोधन हो रहे है ।
कृषि विभाग ने राज्य में गेहूं की दो अधिक उपज देने वाली किस्मों (डीबीडब्ल्यू 222 और डीबीडब्ल्यू 187) की शुरुआत की है। गेहूं की इन किस्मों की उपज 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जबकि मौजूदा किस्मों की प्रति क्विंटल 35-37 क्विंटल है।कृषि विभाग के विषय विशेषज्ञ राजीव मिन्हास ने कहा कि, इन दोनों किस्मों के लगभग 23,000 क्विंटल बीज किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर दिए गए हैं।