तेहरान : पिछले पांच हफ्तों से देश को हिला देने वाले शासन विरोधी प्रदर्शनों के बीच दक्षिण-पश्चिमी शहर शुश में हप्त तपेह चीनी मिल के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है।
जाने-माने ईरानी श्रम कार्यकर्ता इस्माइल बख्शी ने 18 अक्टूबर को ट्विटर पर लिखा कि कारखाने के प्रबंधकों ने हप्त तपेह मिल के कर्मचारियों के बैंक खातों में पैसे डालकर हड़ताल न करने के लिए मनाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी उन्होंने हड़ताल में हिस्सा लिया। ईरान में मरने वाले प्रदर्शनकारियों की संख्या अब तक 200 से अधिक हो गई है, संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि मरने वालों में कम से कम 23 बच्चे हैं।
ईरान में महसा अमीनी की मौत (Death of Mahsa Amini) के बाद देशभर में प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन को दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है।