झारखंड: वैट घटाने की मांग की को लेकर पेट्रोल पंपों ने की हड़ताल…

रांची : मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की मांग को लेकर झारखंड भर में लगभग 1,400 पेट्रोल पंप मंगलवार को बंद रहे। झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (JPDA) के महासचिव शरद दुदानी ने कहा कि, हड़ताल को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली क्योंकि राज्य के सभी पेट्रोल पंप सुबह से बंद थे। उन्होंने कहा, पेट्रोल और डीजल पर वैट को मौजूदा 22 प्रतिशत से घटाकर 17 प्रतिशत करने और सरकारी संस्थानों के बकाया बकाए की निकासी की मांग को लेकर हडताल की गई।

उन्होंने कहा कि, राज्य में कई पेट्रोल पंप, विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे स्थित, घाटे में चल रहे थे क्योंकि पड़ोसी बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की तुलना में झारखंड में डीजल और पेट्रोल महंगा है। दुदानी ने कहा कि, ट्रक वाले और अन्य ग्राहक पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित पंपों से कम कीमतों के कारण ईंधन खरीद रहे है, जिससे राज्य के खजाने को राजस्व का नुकसान हो रहा है और साथ ही झारखंड में पंपों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here