जम्मू-कश्मीर: स्पेशल शुगर स्कीम को मिली मंजूरी

जम्मू: जम्मू और कश्मीर के उप-राज्यपाल जी.सी. मुर्मू की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिषद की बैठक हुई, जिसमें अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के लाभार्थी परिवारों के लिए जम्मू-कश्मीर स्पेशल शुगर स्कीम को मंजूरी दी गई।

एएवाई समाज के सबसे गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई योजना है तथा इस नई स्कीम से केंद्रशासित प्रदेश के 2.33 लाख से ज्यादा एएवाई परिवारों को लाभ मिलने का अनुमान है। इसी महीने से लागू इस स्कीम के तहत, पॉइंट ऑफ़ सेल (पीओएस) उपकरणों के माध्यम से प्रत्येक एएवाई परिवार को हर महीने 1 किलो चीनी 13.50 रु. की रियायती दर पर दी जाएगी। इस स्कीम के लिए प्रशासनिक परिषद हर साल खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग से 2800 मीट्रिक टन चीनी की खरीद करेगा, जिसकी प्रक्रिया ओपन मार्केट में ई-टेंडर जारी कर प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से पूरी की जायेगी।

इसके साथ ही, प्रशासनिक परिषद ने मुफ्ती मोहम्मद सईद फूड एंटाइट्लमेंट स्कीम (एमएमएसएफईएस) को राज्य में फिर से लागू करने का निर्णय भी लिया।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here