कादवा चीनी मिल इथेनॉल परियोजना स्थापित करेगी…

नासिक: कादवा चीनी मिल के अध्यक्ष श्रीराम शेटे ने कहा की, देश में चीनी अधिशेष की समस्या गंभीर हुई हैं। जिसका सीधा असर चीनी की बिक्री और कीमतों पर दिखाई देता है। चीनी कीमतों पर दबाव का खामियाजा मिलों और किसानों को भुगतना पड़ता है। इसलिये अब चीनी के साथ साथ इथेनॉल उत्पादन का विकल्प बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, और कादवा चीनी मिल ने इथेनॉल उत्पादन की सभी तैयारियां पूरी की है।

उन्होंने कहा, डिस्टलरी और इथेनॉल परियोजना शुरू करने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सरकार से लोन और अन्य जरूरतों पर भी काम चल रहा है। कादवा चीनी मिल के 44 वे ब्रॉयलर अग्निप्रदिपण समारोह की अध्यक्षता शेटे ने की। इस अवसर पर जिला बैंक के निदेशक गणपत पाटिल, अशोक भालेराव, नरेश देशमुख, बालासाहेब जाधव, दत्तात्रय पाटिल आदि मौजूद थे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here