कोल्हापुर : चिनी मंडी
हातकनगले तालुका के हुपरी शहर मे स्थित जवाहर सहकारी चीनी मिल का चुनाव निर्विरोध होने के बाद अब मिल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी निर्विरोध चुने गये। नवनिर्वाचित निदेशक मंडल की बैठक मे अध्यक्षपद पर पूर्व सांसद कल्लाप्पांना आवाडे और उपाध्यक्ष पद पर बाबासाहेब चौगुले को चुना गया।
कुंभोज गांव के पूर्व सरपंच रहे चौगुले चौथी बार जवाहर मिल के निदेशक और दुसरी बार उपाध्यक्ष चुने गये है. चौगुले के उपाध्यक्ष चुने जाने की खुशी में उनके कार्यकर्ताओ ने लोगो को चिनी बांट कर खुशी का इजहार किया। चौगुले ने कहा कि, इस पद का इस्तेमाल गन्ना किसान और चिनी मिल के प्रगती के लिये किया जायेगा। गन्ना किसानों को प्रतिस्पर्धी मिलों से ज्यादा गन्ना मूल्य देने का प्रयास किया जायेगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.