कर्नाटक: तीन नए एथेनॉल प्लांट को मंजूरी

बेंगलुरू : मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में राज्य उच्च स्तरीय मंजूरी समिति (एसएचएलसीसी) ने शुक्रवार को 34,432 करोड़ रुपये के 18 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी। इनमें से आठ नई परियोजनाएं है, जबकि 10 परियोजनायों मे अतिरिक्त निवेश होगा। इस भारी भरकम निवेश के साथ 48,850 रोजगार के अवसर निर्माण होंगे। इन निवेश प्रस्तावों मे तीन प्रस्ताव एथेनॉल परियोजनाओं से संबंधित है, जिसमें से Trualt Bioenergy Ltd-Ethanol Plant के 2000 किलो-लीटर प्रति दिन क्षमता के एथेनॉल प्लांट में 1573 करोड़ रुपये का निवेश होगा। श्री रेणुका शुगर्स की डिस्टिलरी / एथेनॉल प्लांट (775 करोड़ रुपये) और चिदानंद बसप्रभु कोरे सहकारी चीनी मिल की डिस्टिलरी/एथेनॉल प्लांट (270 करोड़ रुपये) को भी राज्य सरकार ने मंजुरी दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here