सुल्तानपुर: चीनी मिल तकनीकी खराबी के चलते हुई थी बंद; मरम्मत के बाद फिर से परिचालन शुरू

सुल्तानपुर : किसान सहकारी चीनी मिल तकनीकी खराबी के चलते रही 25 घंटे पेराई ठप्प हुई। रविवार को टर्बाइन का पैनल जलने के कारण चीनी मिल बंद पड़ गई।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसान सहकारी चीनी मिल की मशीनरी पुरानी हो गई है। मिल प्रबंधन द्वारा आननफानन में पैनल को शाहजहांपुर के तिलहर चीनी मिल से मंगवाया गया। सोमवार शाम पांच बजे टर्बाइन में आई खराबी को ठीक कर दिया गया। रविवार शाम से सोमवार शाम तक करीब 25 घंटे मिल बंद पड़ी रही। सीसीओ वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा कि, मिल में हुई तकनीकी खराबी को दूर कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here