बारिश से गन्‍ना फसल को क्षति…

कोल्हापुर: जिले में पिछले चार दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। यह बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनके आई है, बारिश ने फसलों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है, और किसानों की आंखों में आंसू ला दिए। खेत में खड़ी फसल चौपट हो रही है। फसल को बरबाद होते देखने के अलावा कोई विकल्प नही बचा है। खेतों में पानी ठहराव के कारण गन्‍ना, मूंगफली, सोयाबीन पर असर हुआ है।

तालुका कृषि अधिकारी ने कहा की जिले के बारिश के कारण हुए नुकसान का पंचनामा शुरू कर दिया गया है। जिले के सभी हिस्सों में बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ। कटी हुई धान की फसल के साथ-साथ खडी धान की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। जिले के शिरोल, हातकणंगले, पन्हाला, कागल, गगनबावड़ा, चंदगढ़, करवीर, आजरा तालुका में काफी नुकसान हुआ है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here