तंजानिया: KSCL का 1,27,000 टन चीनी उत्पादन का लक्ष्य.

डोडोमा : KSCL के मार्केटिंग मॅनेजर वर्दा किमोरो ने डोडोमा क्षेत्र में अपने ‘बवाना सुकरी’ के 5 किलोग्राम चीनी पैक के अधिकारिक लाँच पे बात करते समय कहा की, केएससीएल ने 2020-2021 चीनी सीजन में 1,27,000 टन चीनी का उत्पादन का लक्ष्य तय किया है। मोरोगोरो क्षेत्रीय आयुक्‍त लता ओले सानेरे ने इस लाँन्च समारोह का आयोजन किया था। किमोरो ने कहा की, कंपनी का उद्देश न केवल अपनी अधिकत क्षमता पर चीनी का उत्पादन करना, बल्कि अपने उपभोक्‍ताओं की विभीन्‍न जरूरतों को भी पूरा करना है।

उन्होंने कहा की, हम समझते है की हमारे उपभोक्‍ताओं की चीनी की खपत अलग अलग है, और इस मामलें मे हमने ‘बवाना सुकरी’ के 5 विभिन्‍न पैक बनाने पर काम शुरू कर दिया है। ताकि उपभोक्‍ता अपनी जरूरत के हिसाब से चीनी खरीद सके। 5 किलोग्राम के अलावा बवाना सुकरी 50, 25 और 1 किलोग्राम के साथ साथ 350 और 160 ग्राम के पैक में भी उपलब्ध है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here