गन्ने की कटाई के लिए मजदूरों की कमी

काहनूवान, पंजाब : गन्ना किसानों के लिए मजदूरों की कमी खलने लगी है। किसान परेशान हैं क्योंकि पेराई सीजन शुरु हो चुका है और उनका गन्ना मजदूरों के अभाव में अभी भी खेत में खड़े हैं। उनकी कटाई नहीं हो रही।

एक गन्ना किसान लखविदर सिंह जागोवाल ने कहा कि वैसे तो खेतिहर मजदूरों की कमी काफी समय से चली आ रही है, लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही है। अधिक पैसे देने पर भी लोग नहीं मिल रहे। चीनी मिलों ने भी समय से पहले पेराई का काम शुरु कर दिया है। यह भी एक परेशानी का सबब है। मिलों ने गन्ने की पर्चिंयां किसानों को देना शुरु किया है लेकिन जब गन्ना खेत में ही है तो इन पर्चियों का क्या काम। इस बीच मजदूरों की कमी की समस्या को देखते हुए चीनी मिलों ने डिमांड पर्ची देने के बाद गन्ना पहुंचने का समय बढ़ाकर 96 घंटे कर दिया है।

गन्ना किसान सुखविदर सिंह ने कहा कि गन्ने की जबतक कटाई पूरी नहीं होती, किसान दूसरी फसल गेहूं की बुआई भी नहीं कर सकते है। इसलिए मजदूरों को लाने के लिए भारी पैसा निवेश करना पड़ता है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here