रुड़की: उत्तराखंड के गन्ना किसानों को चालू पेराई सीजन अब तक काफी अच्छा गया है, क्योंकि लक्सर चीनी मिल ने 28 फरवरी तक के गन्ने का भुगतान कर दिया है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इस सीजन के भुगतान के लिए किसानों को एड़ी चोटी का जोर नहीं लगाना पडा है।लक्सर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक अजय कुमार खंडेलवाल ने कहा कि, मिल की ओर से चालू पेराई सीजन में 16 से 28 फरवरी तक के गन्ने का कुल 42.46 करोड़ रुपये गन्ना समितियों को भेज दिया है। लक्सर समिति के प्रभारी सचिव सूरजभान सिंह ने बताया कि, समिति के खाते में पैसा आने पर इसे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।