गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत के लिए 10 अक्टूबर को महापंचायत

करनाल: हरयाणा में नए गन्ना पेराई सत्र के आरंभ होने से पहले गन्ना किसानों का 10 अक्टूबर को महापंचायत होने जा रहा है। इस महापंचायत में गन्ना उत्पादक किसानों की मांग पर चर्चा की की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान के मुताबिक राज्य की सभी चीनी मिलों का एक नवंबर से पेराई शुरू करवाने सहित गन्ना उत्पादक किसानों की कई मांगों को लेकर आने वाली 10 अक्टूबर को किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत का आयोजन करनाल सहकारी शुगर मील परिसर में किया जाएगा। किसान पंचायत में जिलाध्यक्ष यशपाल राणा के नेतृत्व में यह फैसला लिया गया। श्री रतनमान ने कहा कि इस वर्ष के चालू पेराई सीजन से संबंधित कई मांगों को किसान महापंचायत में उठाया जाएगा। ताकि मीलों में पेराई शुरू होने से पहले ही मांगों का समाधान करवाया जा सके। किसानों ने 1 नवंबर से पेराई सत्र शुरु करने को कहा है जबकि अक्सर यह सत्र नवंबर के अंत में शुरु होता है।

महापंचायत में इस वर्ष के लिए गन्ने के भाव में बढ़ोतरी किए जाने की केंद्र सरकार से मांग की जाएगी। क्योंकि हर वर्ष गन्ना मजदूरों की मजदूरी व उपज लागत खर्च में बढ़ोतरी हो रही है। जबकि सरकार गन्ने के दामों में व्यापक बढ़ोतरी नहीं कर रही। श्री रतनमान ने कहा कि किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए तथा गांव-गांव में किसानों को जागरूक करने के लिए भाकियू कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की टीमों का गठन किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री श्याम सिंह मान, जिला संरक्षक मेहताब कादियान, जिला प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान, जिला महासचिव सतपाल बड़थल, किसान नेता श्याम सिंह चौहान, दिलावर सिंह डबकौली, पाल सिंह महमदपुर, युवा किसान नेता सुनील नली, नरेंद्र महमदपुर, इनाम खान, कर्ण कालिया रांवर, महेंद्र दिलावरा उपस्थित रहे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here