बकाया भुगतान को लेकर 7 जून को शामली मिल पर महापंचायत

शामली : बकाया भुगतान की मांग को लेकर गन्ना किसानों ने आरपार लढाई शुरू कर दी है, अब शामली चीनी मिल पर 7 जून 2023 को महापंचायत हो रही है। मिलों द्वारा इस सत्र में 1127.37 करोड़ रुपये में से 274.62 करोड़ रुपये का का भुगतान किया गया है। चीनी मिलों पर अब भी 852.75 करोड़ रुपये बकाया है। किसान संगठन के नेता मंगलवार को महापंचायत की तैयारी करते नजर आये।अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, महापंचायत को सफल बनाने के लिए नेताओं ने कई गांवों का दौरा कर किसानों में जागरूकता की, साथ ही डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन के माध्यम से चीनी मिलों से शत प्रतिशत गन्ना भुगतान करने की मांग की है।

इस अवसर पर श्याम सिंह, किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक, किसान मजदूर भारतीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार मौजूद रहे।सात जून की महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान नेता विनोद निर्वाल ने बनत, बधेव, मालैंडी, ताना, गोहरनी, भैंसवाल, पीर खेड़ा, लपराना, बुधपुरा, बलवा, खंद्रावली, अलीपुर, मन्ना माजरा, कंडेला आल्दी, जगनपुर गांव में जनसंपर्क किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here