महाराष्ट्र: चीनी मिलों द्वारा 77 प्रतिशत एफआरपी का भुगतान

पुणे: महाराष्ट्र की चीनी मिलों ने वित्तीय तनाव के बावजूद अब तक 77 प्रतिशत एफआरपी का भुगतान किया है। परिणामस्वरूप राज्य के किसानों के खातों में 7 हजार करोड़ रूपयें से अधिक जमा किए गये है।

Agrowon.com में प्रकाशित खबर के मुताबिक, दिसंबर के अंत तक राज्य की 182 चीनी मिलों ने किसानों से 422 लाख 23 हजार टन गन्ने की खरीद की थी।एफआरपी अधिनियम के अनुसार, किसानों को 14 दिनों के भीतर 9148 करोड़ का भुगतान करना था। वित्तीय संकट के कारण मिलों ने 15 जनवरी तक किसानों को 7118 करोड़ का भुगतान किया है। 67 मिलों ने एफआरपी का शतप्रतिशत भुगतान किया है। पिछलें वर्ष इसी अवधि के दौरान, 136 मिलों ने एफआरपी के रूप में किसानों को केवल 2960 करोड़ का भुगतान किया था। इसका मतलब है की, मिलों ने पिछलें साल के मुकाबले इस साल अब अधिक भुगतान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here