पुणे: शत प्रतिशत एफआरपी भुगतान मामले मे विफल 23 चीनी मिलों पर आज (13 जून 2023) चीनी आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार के सामने सुनवाई होगी। जिन चीनी मिलों की सुनवाई होगी, उनमें सबसे अधिक 11 चीनी मिलें सोलापुर जिले की हैं।
सोलापुर जिले में विठ्ठल रिफाइनरी, सहकार शिरोमणि वसंतराव काले और मकाई करमाला इन तीन चीनी मिलों के खिलाफ पहले ही आरआरसी के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।चीनी मिलों को गन्ना भेजे हुए अब कई माह बीत जाने के बाद भी कुछ मिलों ने एफआरपी के अनुसार किसानों के गन्ना बिलों का भुगतान नहीं किया है।इस चीनी मिलों पर चीनी आयुक्त डॉ. पुलकुंडवार क्या कार्रवाई करेंगे? इसपर किसानों की नजरें टिकी है।