महाराष्ट्र: राजू शेट्टी ने की एकमुश्त FRP भुगतान की मांग

कोल्हापुर: गन्ना के उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) पर चर्चा करने के लिए 20 वां गन्ना सम्मेलन 19 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसकी घोषणा बुधवार को स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने की। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, तथा पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि, शिरोल तहसील के जयसिंगपुर कस्बे के विक्रमसिंह मैदान में ‘ऊस परिषद’ (गन्ना सम्मेलन) आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि, अगले महीने आने वाले पेराई सत्र से पहले एफआरपी तय करने के उद्देश्य से सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। शेट्टी ने बताया कि, गन्ना उत्पादक कोरोना महामारी के साथ-साथ हालिया बाढ़ की दोहरी मार झेल रहे हैं। उन्होंने मांग कि की, नीति आयोग और कृषि मूल्य आयोग द्वारा तय किए गए अनुसार एफआरपी तीन किस्तों में नहीं, एक बार में दी जानी चाहिए। शेट्टी ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here