घटतौली की स्वयं जांच करेंगे एसडीएम

खतौली: एसडीएम इंद्रकांत द्विवेदी के मौजूदगी में गन्ना किसानों और मिल अधिकारीयों की बात हुई। जिसमे गन्ना किसानों ने अहम मुद्दे रखे जिसमे घटतौली भी एक अहम् मुद्दा था। द्विवेदी ने कहा कि वे इस घटतौली की जांच स्वयं करेंगे और इसमें अनियमितताओं के पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने किसानों को यह आश्वासन दिया कि गन्ना किसानों के बकाये पर ब्याज का भुगतान करने संबंधी कागजातों को वे शासन को भेजेंगे और निर्णय आने पर उसकी कार्रवाई करेंगे।

गन्ना किसान अपनी समस्यों को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन दिल्ली में हालत अच्छे नहीं है इसलिए ऐसे रोक दिया गया। गन्ना किसानों ने रेलवे स्टेशन को जाने वाले मार्ग पर गड्ढों में मिट्टी डलवाने, गन्ने से लदी ट्रॉली और ट्रक को यार्ड में खड़ा कराने, मिल की छाई को पॉलिथीन से ढककर ले जाने, छाई डालने वाले स्थान पर मिट्टी डाले जाने, इंडेंट बढ़ाए जाने आदि मांगें रखीं। जिसमे अधिकतर मांगे एसडीएम की मौजूदगी में मिल अधिकारीयों द्वारा मान ली गई।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here