गन्ना खत्म होने तक चलेगी चीनी मिल

Image Credits: esakal.com

बलरामपुर : किसानों का गन्ना जब तक खेत में खड़ा है तब तक चीनी मिल बंद नहीं होगी। इससे पूर्व चीनी मिलें बंद हुई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह बात स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज कॉलेज परिसर में आयोजित सभा में सहकारी गन्ना विकास समिति के साधारण सभा की बैठक में श्रावस्ती के सांसद दद्दन मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुना करने के प्रयास में जुटी है। गैंसड़ी विधायक शैलेश कुमार ¨सह शैलू ने कहा सरकार किसान के साथ हैं। घटतौली करते पकड़ा गया तो मिल में ताला जड़ दिया जाएगा। कहाकि अगले पेराई सत्र में पर्ची निकालने का काम सहकारी गन्ना समिति करेगी। विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा गन्ना किसानों की पीड़ा और समस्या से वह अवगत है। चीनी मिल की मनमानी अब नहीं चलेगी। चाहे रिजेक्ट हो यह सामान्य सभी प्रजाति के गन्ने को चीनी मिल को लेना होगा। इसके पूर्व समिति के सचिव पी के वर्मा ने साधारण सभा की कार्यवाही सुनाते हुए एजेंडा पढ़कर भी सुनाया। उन्होंने बताया कि 13 साल बाद साधारण सभा की बैठक मुख्यमंत्री के आदेश पर की जा रही है। इससे पहले वर्ष 2005 में सहकारी गन्ना विकास समिति की साधारण सभा की बैठक हुई थी। किसानों ने पर्ची न मिलने व अगेती प्रजाति का गन्ना बोने का दबाव बनाए जाने की समस्या बताई। अध्यक्ष अकील अहमद खान, गन्ना संचालक आनंद ¨सह अन्नू, विनय प्रकाश त्रिपाठी, तौकीर अहमद, बबलू सरदार, सत्य नारायण मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी यशपाल ¨सह, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश ¨सह ने सभा को संबोधित किया।प्रदीप ¨सह समेत कई लोग मौजूद रहे।

SOURCEJagran

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here