जसपुर, उत्तराखंड: उत्तराखंड की नादेही चीनी मिल समय से शुरू करने की कवायद तेज हो गई है, जिसके चलते विधायक आदेश चौहान ने मिल अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने नवंबर माह के पहले सप्ताह में मिल का पैराई सत्र शुरू कराने निर्देश दिए। मंगलवार को विधायक आदेश चौहान ने नादेही मिल के प्रधान प्रबंधक सीएस इमलाल, डिप्टी चीफ इंजीनियर सीबी सिंह, चीफ कैमिस्ट अजय कुमार एवं अन्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, विधायक चौहान ने मिल के वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और जरूरत पड़ने पर हर मुमकिन मदद का वादा भी किया। मिल के जीएम इमलाल ने बताया कि, इस बार भी गन्ने की पैदावार बढ़ी है, और मिल द्वारा लक्ष्य से अधिक पैराई की जायेगी। मिल में अभी मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.