तीन दिन की देरी से आयेगा मानसून : स्काईमेट

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

नयी दिल्ली, 14 मई (UNI) मौसम पूर्वानुमान बताने वाली कंपनी स्काईमेट ने मंगलवार को कहा कि इस बार मानसून के तीन दिन की देरी से चार जून को केरल पहुँचेगा। आम तौर पर यह एक जून को केरल के तट से टकराता है।
स्काईमेट के प्रबंध निदेशक जतिन सिंह ने बताया कि इस बार मानसून चार जून को केरल में दस्तक दे सकता है हालाँकि इसमें दो दिन आगे-पीछे होने की गुंजाइश है। उन्होंने बताया कि इस साल स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और मानसून कमजोर रह सकता है।

स्काईमेट में मौसम पूर्वानुमान और जलवायु परिवर्तन विभाग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल जी.पी. शर्मा ने कहा कि इस बार मानूसन का भँवर अरब सागर में रहेगा जो अच्छा संकेत नहीं है। इस कारण मानसून उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर ज्यादा बढ़ेगा और समय के साथ देश के मुख्य मैदानी हिस्से से दूर होता चला जायेगा।

उन्होंने बताया कि स्काईमेट मानसून के बारे में अपने पुराने पूर्वानुमान पर कायम है कि इस साल बारिश दीर्घावधि औसत का 93 प्रतिशत होगी। मध्य भारत में सबसे कम 91 प्रतिशत, पूर्व तथा पूर्वोत्तर में 92 प्रतिशत, दक्षिण में 95 प्रतिशत और पश्चिमोत्तर में 96 प्रतिशत बारिश का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here