मुरादाबाद: गन्ना भुगतान को लेकर जिला प्रशासन सख्त

मुरादाबाद: लंबित भुगतान से गन्ना किसानों नाराज है, बकाया भुगतान के लिए विपक्षी दल राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे है। राज्य सरकार भी यह सुनिश्चित कर रही है की चीनी मिलें जल्द से जल्द गन्ना भुगतान करे, सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को बकाया भुगतान को लेकर सख्ती से निपटने के आदेश दिए गये है।

लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मुरादाबाद की चीनी मिलें भी भुगतान में देरी कर रही है, जिसके कारण जिला प्रशासन ने चीनी मिलों के प्रबंधनों को जल्द से जल्द भुगतान के आदेश दिए है। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित गन्ना विभाग और चीनी मिल प्रबंधकों के साथ बैठक में यह आदेश दिए। उन्होंने कहा कि, किसी भी हालात में जल्द से जल्द भुगतान होना चाहिए। गन्ना मूल्य जिन मिलों ने अभी तक भुगतान नहीं किया वह कर दें।

इस बैठक में रानी नागल से वी वेंकटरत्नम, आजाद सिंह, बिलारी से सुभाष खोखर, प्रवीण सिंह, धन सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here