पीलीभीत, उत्तर प्रदेश: गन्ना केंद्र न बदलने को लेकर सांसद वरुण गांधी ने गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह को पत्र लिखा है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पत्र में कहा गया है कि पूरनपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव केशाेपुर और आसपास के ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि विगत छह वर्षों से एलएच चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति की जा रही है। इस वर्ष गन्ना केंद्र को मकसूदापुर चीनी मिल में समायोजित किया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।
पत्र में आगे कहा गया है की किसानों की सहूलियत को देखते हुए, गन्ना केंद्र पूर्व की तरह ही एलएच चीनी मिल को दी जाए। इससे पहले यह मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने जाम भी लगाया था। किसानों की मांग तेज हो गयी है की, किसी भी दशा में मकसूदापुर को गन्ना देने देंगे।