मुरादाबाद की चीनी मिलों पर 800 करोड़ रूपये बकाया…

मुरादाबाद : चीनी मंडी

उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया भुगतान समस्या काफ़ी गंभीर बनी हुई है, गन्ना किसान और किसान संघठन बकाया मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे है। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद मंडल की 22 चीनी मिलों के पास किसानों का तकरीबन 800 करोड़ रुपये बकाया हैं। अब मिलों पर जब्ती की कार्रवाई की जा रही है, और जल्द ही चीनी की नीलामी प्रक्रिया भी शुरू होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बार बार निर्देश के बावजूद भी कई सारी मिलें भुगतान करने से चुंक गई है। बकाया भुगतान के संदर्भ में हाईकोर्ट द्वारा निर्देश के बाद गन्ना अधिकारियों और चीनी मिल प्रबंधकों में हडकंप मच गया है। चांदपुर चीनी मिल ने अभी भी 50 प्रतिशत भुगतान नहीं किया है। जिले में स्थित चार चीनी मिलों ने भी सौ प्रतिशत भुगतान नहीं किया है। अब बकाया भुगतान के चलते चीनी आयुक्त द्वारा मिलों पर जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चीनी मिलों को अगस्त 31 की डेडलाइन दी थी गन्ना बकाया चुकाने को लेकर, लेकिन जिसके बावजूद मिलें बकाया चुकाने में विफल रही है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here