नानौता चीनी मिल करेगी सल्फर लेस चीनी का उत्पादन

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गत 30 महीने में राज्य में एक भी चीनी मिल नहीं बिकने दी। बल्कि सरकार ने बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनर्जीवित किया, कुछ को आधुनिक बनाया तो कुछ की उत्पादन क्षमता का विस्तार किया।

राणा ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि हम चीनी उत्पदान, गन्ना पेराई और चीनी रिकवरी में प्रथम स्थान पर है। राणा ने कहा की नानौता चीनी मिल अगले साल से सल्फर लेस चीनी का उत्पादन करेगी।

उन्होंने कहा कि योगी जी किसानों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उनके हित में अनेक सकरात्मक फैसले ले रहे हैं। इसमें गन्ना किसानों के चीनी मिलों में बकाये का मामला भी शामिल है। योगी सरकार ने चीनी मिलों को सख्त हिदायत दी है कि वे किसानों के पैसे तुरंत चुकता करें।

कई चीनी मिलों के बारे में भी उन्होंने जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बीड़वी चीनी मिल का मामला कोर्ट में लंबित है। टोडरपुर चीनी मिल का यदि कोई खरीदार आता है तो उसे बीच सत्र में भी गन्ना उपलब्ध करा देंगे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here