NEFT ट्रांजैक्शन 16 दिसंबर से 24×7 होगा

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ग्राहकों की सुविधा के लिए गत शुक्रवार को नया एलान किया। आरबीआई ने कहा है कि अब बैंकों के ग्राहक 16 दिसंबर से पूरे सप्ताह और छुट्टियों सहित सारे दिन चौबीसो घंटे एनईएफटी के माध्यम से धनराशि स्थानांतरित कर सकेंगे।

आरबीआई ने कहा, ‘सामान्य बैंकिंग घंटों के बाद एनईएफटी लेनदेन को बैंकों द्वारा ‘स्ट्रेट थ्रू प्रोसेसिंग (एसटीपी)’ मोड के उपयोग से स्वचालित लेनदेन होने की उम्मीद है।’

आरबीआई के बयान के अनुसार एनईएफटी प्रक्रियात्मक दिशानिर्देशों के सभी प्रावधान एनईएफटी 24×7 लेनदेन के लिए भी लागू होंगे। बैंक अपने सभी ग्राहकों के लिए NEFT के लिए विस्तारित समय पर सूचना का प्रसार कर सकते हैं। आरबीआई ने अगस्त में घोषणा की थी कि दिसंबर तक सभी एनईएफटी हस्तांतरण की सुविधा ग्राहकों के लिए 24×7 उपलब्ध कराई जाएगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here