नेपाल: मिलों द्वारा चीनी की दरों में की गयी बढ़ोतरी

कठमांडू: नेपाल के लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में 10 चीनी मिलों का पेराई सीजन शुरू है, और स्थानीय बाजार में ‘कमी’ का हवाला देते हुए यह चीनी की कीमत बढ़ा दी है। कारोबारियों के मुताबिक चीनी मिलों ने कीमत में 8 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। अब चीनी का फैक्टरी मूल्य 86 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो पिछले सप्ताह तक 76 रुपये प्रति किलोग्राम था।

पिछले अवसरों पर भी, जब भी चीनी के आयात में कुछ व्यवधान आया था, तब चीनी मिलों ने कीमतों में बढ़ोतरी कि थी। कोरोना महामारी के चलते वर्तमान में चीनी के आयात में गिरावट आई है। हालही में चीनी आयात पर सीमा शुल्क को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया था। व्यापारियों के मुताबिक , चीनी मिलों का कहना है कि उनके पास पर्याप्त स्टॉक नहीं हैं, और वो कीमतों को बढ़ा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here