नेपाल: किसानों को बकाया भुगतान किए बिना बंद हुई चीनी मिल

सरलाही : गोडिता नगर पालिका में स्थित महालक्ष्मी शुगर मिल किसानों को बकाया भुगतान किए बिना बंद हुई है। मिल के प्रशासनिक प्रबंधक बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, 20 दिसंबर से गन्ना पेराई शुरू हुई और इस नेपाली वर्ष के बाकी बचे 890,000 क्विंटल गन्ने के पेराई के बाद परिचालन बंद कर दिया है। लेकिन फिर भी किसानों को उनके बकाये का भुगतान नहीं किया गया है।

श्रीवास्तव ने कहा कि, शेष बकाया राशि के भुगतान की प्रक्रिया कुछ दिनों में शुरू होगी। गोड़िता नगर पालिका के महापौर देवेंद्र यादव ने बताया कि, जल्द भुगतान नहीं होने पर किसानों को मिल के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा, हमने मिल मालिकों को भी चेतावनी दी है। यादव ने दावा किया कि, महालक्ष्मी मिल भारत से भी गन्ना लाई थीं। मिल के पास भारत से गन्ना लाने के लिए पैसे है, लेकिन किसानों को बकाया भुगतान करने के लिए पैसे नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here