नेपाल: चीनी मिलों के सामने गन्ने के कमी की समस्या

रौतहाट: रौतहट और सरलाही जिले की चीनी मिलें गन्ने की कमी से जूझ रही है। चूंकि गन्ना किसानों ने खेती बंद कर दी है, इसलिए इन जिलों की चीनी मिलों को गन्ना नहीं मिल रहा है। चीनी मिलर्स का कहना है कि, मुख्य सीजन में गन्ने की कमी है। रौतहट के कथरिया स्थित बाबा बैजूनाथ शुगर एंड केमिकल इंडस्ट्री के संचालक बैजू बाबरा ने बताया कि मुख्य सीजन में गन्ने की कमी है।

सरलाही के हरिआंव स्थित इंदु शंकर चीनी फैक्ट्री के गन्ना प्रबंधक योग नारायण रजक ने बताया कि, पिछले सप्ताह से फैक्ट्री को अपेक्षित मात्रा में गन्ना नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि, गन्ने की कमी के कारण फैक्ट्री बंद होने का सिलसिला जारी है।

सरलाही के धनकौल स्थित अन्नपूर्णा शुगर फैक्ट्री भी किसानों के इंतजार में फैक्ट्री बंद कर संचालित हो रही है। फैक्ट्री के निदेशक शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि, गन्ने की कमी के कारण फैक्ट्री के संचालन में दिक्कत आ रही है। गुप्ता ने कहा, हम गन्ना लाने के बाद किसानों का इंतजार करके फैक्ट्री चलाते हैं और जब गन्ना आना बंद हो जाता है तो हम किसानों का इंतजार करते है। बाबा बैजूनाथ, इंदु शंकर और अन्नपूर्णा चीनी मिलों ने किसानों के गन्ना देने पर ही मिलें चलाने की रणनीति अपनाई है।

हालांकि, रौतहट और सरलाही में तीन मिलें अभी भी चालू हैं, लेकिन सरलाही के गोड़ैता के बगदाहा में महालक्ष्मी चीनी फैक्ट्री बंद हो चुकी है। फैक्ट्री के गन्ना प्रबंधक पवन सिंह के अनुसार, महालक्ष्मी ने 12 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की और इस साल के लिए इसे बंद कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here